Aug 10, 2024, 10:18 AM IST

Mentally Smart बनाती हैं ये 7 आदतें 

Nitin Sharma

हर किसी के जीवन में अलग अलग तरह की चेतावनी और उतार चढ़ाव आते हैं. कुछ लोग इनसे घबरा जाते हैं और कुछ इन्हें हंसते हुए पार कर जाते हैं.

यह सब आपकी आदतों पर निर्भर करता है. अगर आप परेशानियों से घीरे हैं तो ये 7 आदतें अपना सकते हैं, जो आपको मेंटली स्मार्ट कर देंगी. 

मानसिक रूप से मजबूत लोगों की कुछ आदतें हैं जिन्हें अपनाकर आप खूब तरक्की कर सकते हैं.

मेंटली स्मार्ट बनना चाहते हैं तो किसी भी चीज का बहुत ज्यादा चिंतन न करें. उसके संबंध में ज्यादा सोचने की जगह उसका निष्कर्ष निकालने का प्रयास करें. इससे आपका समय बचेगा और तनाव कम होगा.

दूसरे लोगों की गलतियों और खामियों पर घंटों तक नहीं सोचना. उन पर ज्यादा गुस्सा या झगड़ा न करना है.

गलत कार्यों में शामिल होने या सही काम न करने का प्रलोभन भी आपको कमजोर कर देता है. स्मार्ट लोग इनसे बचते हैं. 

गलत कार्यों में शामिल होने या सही काम न करने का प्रलोभन भी आपको कमजोर कर देता है. स्मार्ट लोग इनसे बचते हैं. 

स्मार्ट लोग अपने दोस्तों का चुनाव बहुत ही सोच समझकर करते हैं. यही वजह है कि मेंटली स्ट्रोग लोग अच्छे लोगों की संगत में बैठते हैं. 

मेंटली स्मार्ट लोग अपनी मानसिक शांति के साथ फिजिकल हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखते हैं.