Jun 3, 2024, 06:43 PM IST

इस तवायफ की रईसी का नहीं था जवाब, सोने के घुंघरू पहन करती थी डांस

Smita Mugdha

भारत में कई मशहूर तवायफें हुई हैं जिनकी कला के कद्रदान उन पर दिल खोलकर दौलत लुटाते थे. 

कुछ तवायफें तो अपनी रईसी में मुगल रानियों को भी मात देती थीं और उनके पास बेशुमार दौलत थी. 

भारत की ऐसी ही एक मशहूर तवायफ के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपने लिए सोने के घुंघरू बनवाए थे. 

इस तवायफ की रईसी का अंदाजा इससे लगाया जाता है कि चुनरी और साड़ियों में भी सोने-चांदी की लड़ी लगाती थीं. 

ऐसा कहा जाता है कि कोलकाता की मशहूर तवायफ गौहर जान के पास एक वक्त में सोने के घुंघरू हुआ करते थे. 

गौहर जान के पास अपने दौर की सबसे महंगी कार थी, जिसे वह खुद चलाकर घूमा करती थीं. 

गौहर जान की अमीरी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उनकी सज-धज देखकर अंग्रेज अधिकारी हैरान रह जाते थे. 

अपने जीवन के आखिरी दिनों में गौहर जान की ज्यादातर दौलत मुकदमों की फीस चुकाने में खर्च हो गई थी.

गौहर जान के आखिरी दिन काफी कष्ट और गरीबी में बीते थे और उन्हें पाई-पाई का मोहताज होना पड़ा था.