Jan 23, 2024, 07:22 AM IST

 8 बड़े दानवीर, एक ने दिया रोज 5 करोड़ का डोनेशन

Ritu Singh

शिव नाडर- एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नाडर देश के बड़े दानवीरों में टॉप पर हैं. उन्होंने 2022-23 के दौरान 2042 करोड़ रुपए दान किए. अगर रोज के हिसाब से देखा जाए तो ये हर दिन 5.6 करोड़ रुपये होगा.

अजीम प्रेमजी- विप्रो के अजीम प्रेमजी दान के मामले में दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने 2022-23 में कुल 1774 करोड़ रुपये दान किया है.

मुकेश अंबानी- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दान के मामले में तीसरे नंबर पायदान पर हैं. उन्होंने 2022-23 में 376 करोड़ रुपये दान किए हैं.

कुमार मंगलम बिड़ला-चौथे नंबर पर कुमारमंगलम बिड़ला हैं, जिन्होंने परोपकार के कामों में 287 करोड़ रुपए दान दिए हैं.

बजाज फैमिली-छठे नंबर पर बजाज फैमिली है. बजाज ने 2022-23 में 264 करोड़ रुपए दान किए.

अनिल अग्रवाल-सातवें नंबर पर वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल हैं. उन्होंने 2022-23 में  241 करोड़ रुपए दान दिए हैं.

साइरस पूनावाला -नौवें नंबर पर सीरम इंस्टिट्यूट के मालिक साइरस पूनावाला हैं. उन्होंने 2022-23 में 179 करोड़ रुपए दान किए.

रोहिणी नीलेकणि-दसवें नंबर पर नंदन नीलेकणि की पत्नी रोहिणी नीलेकणि हैं. रोहिणी ने 170 करोड़ रुपये दान में दिए हैं.