Jun 11, 2024, 09:39 PM IST

Vikas Divyakirti ने दी लड़कियों को खास सलाह, शादी से पहले लड़के से पूछें ये सवाल

Aman Maheshwari

विकास दिव्यकीर्ति कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि आईएएस के संस्थाक हैं. वह छात्रों को सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कराते हैं.

वह छात्रों को पढ़ाई के साथ ही लाइफ से जुड़ी बातों के बारे में भी बताते हैं. वह मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी काफी फेमस हैं.

विकास दिव्यकीर्ति ने लड़कियों को शादी के बारे में सलाह दी है. उन्होंने लड़कियों को बताया कि उन्हें शादी से पहले लड़कों से कई सवाल खुलकर पूछने चाहिए.

हर लड़कियों को इन बातों के बारे में जान लेना चाहिए. लड़की को पूछना चाहिए कि वह पिछली बार कब रोया था. जो व्यक्ति कई सालों से रोया नहीं है वह बहुत रुलाएगा.

जो आसानी से रोते हैं ऐसे लोग इमोशनल होते हैं. ऐसे लोग गहराई से जिंदगी जीते हैं और यह लोग दूसरों को जल्दी से दुख नहीं पहुंचाते हैं. 

रोना हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है. स्टडी में पाया गया है कि, रोने से मन हल्का होता है. इमोशनल होकर आंसू निकलते हैं तो इसमें ऑक्सीटोसिन और एंडोफ्रिन रसायन होता है.

रोने से हल्का महसूस होता है और सारे दुख-दर्द कम हो जाते हैं. बच्चों को सिखाया जाता है कि रोना कमजोरी की निशानी होता है. लेकिन आप रोते नहीं है तो दूसरों का दुख नहीं समझ सकते हैं.