दिन की शुरुआत अच्छी होतो सब अच्छा ही होता है. ऐसा कहा जाता है, लेकिन इसके लिए सुबह उठते ही कुछ काम करना बेहद शुभ होता है.
सुबह उठते ही व्यक्ति को अपने दोनों हाथों की हथेलियां देखनी चाहिए. साथ ही 'कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्' का जाप करें.
इसके सुबह उठते ही अपना बिस्तर ठीक से बनाएं. इससे आपको गर्व की अनुभूति होगी और दिनभर के काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.
सुबह उठकर बिस्तर से उतरने से पहले धरती मां को छू कर प्रणाम करें. इससे धरती मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सुबह का समय पूजा अर्चना के लिए बेहद शुभ होता है. इसलिए स्नान के बाद आराध्य देव की पूजा अर्चना जरूर करें.
सूर्योदय उदय होने से पहले उठना बहुत ही शुभ होता है. इससे दिमाग फ्रेश रहता है. शरीर में उत्साह रहता है.
सूर्योदय को जल जरूर अर्पित करना चाहिए. इससे भाग्य चमकता है. हर काम में सफलता प्राप्त होती है.