Jul 6, 2025, 11:11 PM IST
किन कारणों से बहुत ज्यादा प्यास लगती है?
Raja Ram
जब आप सामान्य से ज्यादा प्यास महसूस करें, तो क्या ये कोई गंभीर संकेत हो सकता है? क्या ये किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है?
अगर शरीर में पानी की कमी हो, तो किडनी इसे बाहर निकालने की कोशिश करती है, जिससे प्यास बढ़ जाती है. यह डिहाइड्रेशन के कारण हो सकता है.
शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने पर किडनी उसे बाहर निकालने की कोशिश करती है, जिससे ज्यादा प्यास लगती है. यह बीमारी भी प्यास बढ़ने का एक कारण हो सकती है.
अक्सर ज्यादा नमकीन या मसालेदार खाने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इस कारण प्यास बार-बार लगने लगती है.
शरीर में पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है, खासकर जब आप ज्यादा मेहनत करते हैं. इससे शरीर हाइड्रेटेड रहने के लिए पानी मांगता है.
किसी अन्य बीमारी या मेडिकल कंडीशन जैसे किडनी की समस्याएं, हॉर्मोनल असंतुलन भी अत्यधिक प्यास का कारण बन सकते हैं.
अगर बहुत ज्यादा प्यास लग रही हो और इसके कारण आपको समझ न आएं, तो डॉक्टर से सलाह लें. यह सही समय पर इलाज का संकेत हो सकता है.
बहुत ज्यादा प्यास लगने के कारणों में डिहाइड्रेशन, डायबिटीज, ज्यादा नमकीन खाना और अत्यधिक एक्सरसाइज शामिल हैं. उचित इलाज के लिए डॉक्टर से सलाह लें.
Next:
ये है दुनिया का सबसे अनपढ़ देश
Click To More..