विश्व में कई देशों में शिक्षा की कमी एक गंभीर समस्या बन चुकी है.
अधिकांश देशों में शिक्षा की कमी के कारण गरीबी और बेरोजगारी की समस्या बढ़ती है.
यह देश अफ्रीका में स्थित है और यहां सिर्फ 19.1% लोग ही साक्षर हैं.
यहां की बड़ी आबादी को पढ़ाई की अवसर ही नहीं मिल पाते.
नाइजर को दुनिया का सबसे अनपढ़ देश माना जाता है.
नाइजर के बाद दूसरा सबसे अनपढ़ देश गिनी है. यहां 30.47% साक्षरता दर है, यहां भी शिक्षा की कमी और लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान न देना बड़ा कारण है.
कई अफ्रीकी देशों में शिक्षा संकट. बुर्किना फासो और साउथ सूडान जैसे देशों में भी साक्षरता दर कम है, जहां गरीबी और युद्ध शिक्षा की राह में रुकावट डालते हैं.
अगर इन देशों को शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना है, तो जागरूकता, संसाधन और प्राथमिकताओं में बदलाव जरूरी है.