Apr 10, 2024, 02:55 PM IST

ये नुस्खा एक भी मच्छर घर में नहीं टिकने देगा 

Ritu Singh

गर्मी आते ही मच्छरों का आतंक बढ़ गया है. इन्हें नेचुरली दूर करने के कुछ अचूक नुस्खे हैं.

क्योंकि मॉस्किटो रिप्लेसमेंट के कई हानिकारक नुकसान होते हैं. इसलिए नेचुरल तरीका ही बेस्ट है.

तो चलिए जानें घर के हर कोने से मच्छरों को भगाने के लिए कौन से घरेलू नुस्खे बेस्ट हैं. 

एक नींबू के रस में सरसों के तेल और लौंग-कपूर मिक्स कर दें और इसे जलाएं. इसकी महक से ही मच्छर भाग जाएंगे.

मच्छरों को भगाने के लिए दरवाजों और खिड़कियों पर तुलसी के पत्ते फैलाएं या तुलसी को सूखाकर लेमन के छीलकों के साथ जलाएं.

पानी में पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदें मिला कर स्प्रे बोतल में स्टोर करें. इसे स्किन पर लगा लें. मच्छर दूर रहेंगे.

कपूर की गोलियों को पीसकर किसी तेल में मिला लें और इस तेल से दीपक जला लें. ऐसा करने से मच्छर भाग जाएंगे.

नीम का तेल त्वचा पर लगाया जा सकता है. इसी कारण मच्छर नहीं काटते.