Jul 20, 2024, 01:57 PM IST

ये 3 लक्षण बताते हैं गंजेपन की हो चुकी है शुरुआत

Abhay Sharma

पुरुषों में बाल झड़ने या गंजापन की सबसे बड़ी वजह मेल पैटर्न बाल्डनेस है, जिसे मेडिकल की भाषा में एंड्रोजेनिक एलोपेसिया कहते हैं.

 मेल पैटर्न बाल्डनेस पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर होता रहता है और इसका दूसरा कारण एंड्रोजन हार्मोन है, जो पुरुषों में पाया है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मेल पैटर्न बाल्डनेस के तीन सबसे प्रमुख लक्षण हैं, आइए जानते हैं इन तीन लक्षणों के बारे में... 

इसमें पहला लक्षण है हेयरलाइन पीछे की तरफ खिसकना यानी आपकी जो नैचुरल हेयरलाइन है या जहां से बाल शुरू होते हैं वह पीछे की तरफ से खिसकने लगती है. 

ऐसी स्थिति में वी शेप या हॉर्स शू जैसा बनने लगता है, बता दें कि इसे ग्रेड टू का बाल्डनेस भी कहा जाता है.

दूसरा सिर के बीच वाले हिस्से के बालों में थिनिंग होने लगती है और बाल पतले होने शुरू हो जाते हैं, जिसे प्रोग्रेसिव हेयर लॉस कहा जाता है. 

तीसरा लक्षण है सिर के क्राउन के हिस्से में बाल का पतला होना, इसके कारण फिर गंजापन होने लगता है और क्राउन वाला एरिया साफ दिखने लगता है.

ऐसे में अगर आपको ये लक्षण नजर आए तो समझ लीजिए गंजेपन की शुरुआत हो चुकी है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.