Jun 4, 2024, 07:10 AM IST

 यूरिक एसिड का लेवल उम्र के अनुसार कितना होना चाहिए?

Ritu Singh

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ रही है तो इसका असर शरीर पर दिखने लगता है.

जैसे, उच्च रक्तचाप, अस्वस्थ महसूस करना, अस्वस्थ महसूस करना, जोड़ों का दर्द, शरीर में सूजन, कोहनी में सूजन आदि.

इसके अलावा किडनी रोग, हार्ट अटैक जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं. वहीं  यूरिक एसिड बढ़ने से गर्भधारण में दिक्कत होती है. 

तो चलिए जान लें एक महिला या पुरुष में यूरिक एसिड का नॉर्मल लेवल क्या होना चाहिए.

 महिलाओं में यूरिक एसिड का स्तर 2.4 से 6.0 mg/dL तक सामान्य माना जाता है. अगर यह 6.0 mg/dL से कम है तो सही है.

पुरुषों में यूरिक एसिड का सामान्य रेंज 3.4 से 7.2 mg/dL होता है.

पुरुषों में यूरिक एसिड अगर से 7.5  mg/dL से ऊपर होना असामान्य होता है . औप अगर ये 9 तक पहुंच जाए तो गंभीर है.

महिलाओं में यूरिक एसिड का स्तर अगर 6.1 से 7 mg/dL के बीच पहुंच जाएं तो ये खतरे का लेवल होता है.