Apr 5, 2025, 02:24 PM IST
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में लोगों ने गर्मी से बचने के लिए घरों में कूलर और एसी का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक घर में अगर 1 महीने से 6 महीने तक के बच्चे हैं, तो आपको AC चलाते समय कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि छोटे बच्चों को ज्यादा एसी का AC एस्पोजर नहीं होना चाहिए. इसका उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
बता दें कि अगर घर में 6 महीने से कम उम्र के बच्चे हैं और आप घर में AC चलाते हैं तो इसका टेंपरेचर कभी भी 25º से कम नहीं होना चाहिए.
क्योंकि इसके कारण बच्चों को सर्दी-खांसी की समस्या हो सकती है. लंबे समय तक AC में रहने से बच्चों को अस्थमा की समस्या भी पैदा हो सकती है.
वहीं कुछ मामलों में बच्चों में निमोनिया का खतरा भी देखा गया है, इसलिए AC चलाने के बाद अगर बच्चों को खांसी आ रही है, तो तुरंत एसी को बंद कर दें.
वहीं अगर बच्चे AC में सो रहे हैं तो हमेशा उनके ऊपर एक पतला ब्लंकेट या कंबल जरूर डालें और उनके सिर और पैर को कवर करें, AC की डायरेक्ट हवा न लगने दें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)