Mar 14, 2025, 08:48 AM IST
आंख में चला जाए रंग-गुलाल तो क्या करें?
Abhay Sharma
देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है, ऐसे में बाजारों में आज रंग-गुलाल, पिचकारियों और मिठाइयों की धूम मची हुई है.
Happy Holi 2025
होली खेलते समय कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी है. आज रंग-गुलाल खूब उड़ेगा, ऐसे में आंखों को रंग-गुलाल चला जाए तो तुरंत ये काम करें.
सावधानी
अगर आंखों में रंग-गुलाल चला जाए तो पहले हल्के पानी से सिर को थोड़ा झुका कर और आंखों को खोलकर उसे अच्छी तरह से धोएं.
आंख को धोएं
आंखों में रंग या गुलाल चला जाए तो ऐसी स्थिति में आंखों को रगड़े नहीं, इससे ज्यादा जलन हो सकती है और इससे आंखों को और नुकसान हो सकता है.
आंखों को रगड़े नहीं
अगर आंखों में गुलाल या रंग अभी भी महसूस हो रहा है तो एक सादे साफ पानी से आंखों को धीरे-धीरे धोने के बाद आई ड्रॉप्स का उपयोग करें.
आई ड्रॉप्स
हालांकि आंखों में आई ड्रॉप्स को डालने से पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें. वहीं अगर आंखों में जलन, लालिमा या दर्द बढ़ जाए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
डॉक्टर को दिखाएं
बता दें कि गुलाल और रंगों से बचाव के लिए आंखों में रुमाल या चश्मा पहनना अच्छा हो सकता है, ताकि इससे बचा जा सके.
बचाव के टिप्स
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
Disclaimer
Next:
होली में फोन खराब न हो, अपनाएं ये 5 आसान टिप्स!
Click To More..