Apr 6, 2024, 04:27 PM IST

घर में घुस जाए किंग कोबरा तो कैसे भगाएं

Anamika Mishra

गर्मियां में सांप अक्‍सर अपने बिलों से निकलकर बाहर आते हैं और कई ये घरों में भी घुस जाते हैं. 

ऐसे में ये समझ नहीं आता कि घर में घुसे सांप को बाहर कैसे निकाला जाए? 

आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर में रखी कुछ चीजों का छिड़काव करके सांप को घर से बाहर निकाल सकते हैं.

कई बार आप सांप को डंडे या किसी दूसरी चीज से भगाने की कोशिश करते हैं लेकिन इससे वो डरकर छिप जाते हैं. 

सांप तेज गंध से बहुत डरते हैं, ऐसे में तेज गंध वाले तेल का छिड़काव करने से सांप परेशान होकर बाहर चला जाएगा. 

इसके अलावा फिनाइल, बेकिंग पाउडर, फॉर्मेलिन और मिट्टी के तेल का छिड़काव करने से भी सांप बाहर चला जाएगा. 

इन सभी चीजों को पानी में मिलाकर घर में घुसे सांप के आसपास छिड़क दें, इससे सांप बाहर चला जाएगा.

फिनाइल जैसी चीजों को सांप पर बिलकुल ना छिड़कें. इससे उन्‍हें नुकसान पहुंच सकता है. 

इनका छिड़काव सांप के छुपने की जगह के आसपास ही करना चाहिए.