Dec 1, 2024, 12:27 AM IST

किस ब्लड ग्रुप के बच्चे होते हैं मैथ जीनियस

Kuldeep Panwar

यदि आप मानते हैं कि इंसान के जीनियस होने में दिमाग अहम होता है तो बता दें कि इसमें ब्लड यानी आपके खून का भी योगदान होता है.

आप कितने तेजतर्रार किस क्षेत्र में होंगे, यह दिमाग नहीं बल्कि आपका ब्लड ग्रुप तय करता है, जिसमें मौजूद जीन्स ही आपके अंदर गुण लाते हैं.

गणित यानी मैथ्स में भी ऐसा ही है. एक खास ब्लड ग्रुप ऐसा है, जो लोगों को दूसरों के मुकाबले गणित में कंप्यूटर जैसा तेज और जीनियस बनाता है.

साइंटिफिक अमेरिकन मैगजीन में छपी रिसर्च में जापानी प्रोफेसर टोकेजी फुरुकावा ने बताया है कि एक खास ब्लड ग्रुप वाले लोग कैसे गणित में ज्यादा तेज होते हैं.

प्रोफेसर टोकेजी के मुताबिक, यह खासियत AB+ ब्लड ग्रुप में होती है. इस ब्लड ग्रुप के लोग बेहद जिज्ञासु होते हैं और बेहद कैल्कुलेटिव भी होते हैं.

AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों के दिमाग में हमेशा किसी सवाल का जवाब चल रहा होता है. तार्किक होने के कारण ही उनकी मैथ्स बेहद अच्छी होती है.

AB+ ब्लड ग्रुप वाले मैथ माइंड होने के चलते हर चीज फटाफट कैल्कुलेट करते हैं और उनका दिमाग फैक्ट्स पर काम करता रहता है. 

AB+ ब्लड वाले करिश्माई, तार्किक, एनालिटक्ल, रहस्यमयी, कूटनीतिक और मिलनसार पर्सनेल्टी वाले होते हैं, लेकिन वे अंतर्मुखी माने  जाते हैं.

AB+ ब्लड ग्रुप वाले यूं तो मजाकिया मिजाज वाले होते हैं, लेकिन दूसरों से ये सहानुभूति वाला व्यवहार करते हैं. इनका दृष्टिकोण तर्कसंगत होता है. 

हालांकि कुछ साइंस रिसर्च में AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों जैसा ही मैथ्स जीनियस O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को भी माना जाता है.