Jan 5, 2025, 07:52 PM IST

कौन सी है दुनिया की सबसे महंगी रम 

Anamika Mishra

दुनियाभर में आजकल कई लोग शराब पीने के शौकीन होते हैं.

शराब में भी लोग सबसे ज्यादा रम पीना पसंद करते हैं. 

ठंड के मौसम में और ठंडी जगह पर रम पी जाती है.

दरअसल रम पीने से शरीर गर्म रहता है.

रम में भी लोगों की पहली पसंद ओल्ड मौंक होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी रम कौन सी है.

दुनिया की सबसे महंगी रम का नाम जे व्रे एंड नेफ्यू 1940 है.

इस रम की कीमत 54 हजार डॉलर यानी की 44,36, 127 रुपये की है. 

इसके बाद दूसरे नंबर पर एंगोस्टूरा रम का नाम आता है, जिसकी कीमत 2500 डॉलर यानी 20,53,762 रुपये है.