Jan 17, 2025, 07:51 AM IST
भारत में ही पाए जाते हैं ये 7 जानवर
Anamika Mishra
दुनियाभर में जीव जंतुओं की हजारों प्रजातियां होती हैं.लेकिन इनमें से कुछ प्रजातियां सिर्फ भारत में ही पाई जाती हैं.
जीव-जंतुओं की सुरक्षा के लिए यहां कई नेशनल पार्क और वन्य अभयारण्य बने हुए हैं.
आज हम आपको ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे जो सिर्फ भारत में ही पाए जाते हैं.
बारहसिंगा हिरण के सींग बाहर की तरफ होते हैं और ऐसे हिरण सिर्फ भारत में ही देखने को मिलते हैं.
गुजरात के गिर नेशनल पार्क में पाया जाने वाला एशियाई बब्बर शेर भी सिर्फ भारत में ही पाया जाता है.
एक सींग वाला गैंडा पहले पाकिस्तान और म्यांमार में पाया जाता था लेकिन वो भी अब सिर्फ भारत में ही पाया जाता है.
गोडावण को राजस्थान का राजकीय पक्षी घोषित कर दिया गया था. इसे ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, सोन चिरैया कहते हैं जो भारत में ही पाई जाती है.
देशभर में बाघों की कई प्रजातियां होती हैं लेकिन इसमें पट्टी धारी बाघ केवल भारत को बंगाल में ही पाए जाते हैं.
नीलगिरि तहर भारत के तमिलनाडु और केरल में मौजूद नीलगिरी पर्वत के इलाकों में पाए जाते हैं.
वंडारू की पूछ शेर जैसी होती है और ये जानवर अक्सर भारत में ही पाए जाते हैं.
Next:
जीभ पर कब बैठती हैं मां सरस्वती
Click To More..