Jun 4, 2024, 06:39 AM IST

हरम में रानियां स्किन पर क्यों रगड़ती थीं राख?

Ritu Singh

डॉ.आर.नाथ की किताब 'द प्राइवेट लाइफ़ ऑफ़ द मुगल्स' में हरम की रानियों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है. 

हरम में रहने वाली रानियां मुगल शासकों को लुभाने के लिए खुद का बहुत ख्याल रखती थीं. वे अपनी खूबसूरती निखारने के लिए...

कई तरह के दर्द भरे नुस्खे भी आजमाया करती थीं ताकि उनकी स्किन नर्म-मुलायम और चिकनी रहे. 

हरम में रानियां अपनी स्किन से अनवांटेड हेयर को हटाने के लिए राख का प्रयोग करती थीं.

खास बात ये है कि ये राख गर्म होती थी और इससे रगड़ कर ही अनवांटेड हेयर हटाए जाते थे.

इसमे स्किन में दर्द खूब होता था लेकिन इसके बाद स्किन नर्म-मुलायम और चिकनी हो जाती थी इसलिए वे इसे आजमाती थीं.

बाल हटाने के बाद ये चंदन, गुलाब जैसे ठंकक पहुंचाने वाले मलहम का प्रयोग कर स्किन को आराम देती थीं.

बता दें कि हरम में रानियों के बीच सौंदर्य को लेकर खूब कॉप्टिशन हुआ करता था.