Jan 6, 2025, 06:08 AM IST
प्रेमानंद महाराज के बड़े भाई उनसे क्यों नहीं मिलना चाहते हैं?
Ritu Singh
वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज के बड़े भाई ने कहा है कि वह अपने छोटे भाई के सामने भी नहीं पड़ना चाहते हैं.
इसके पीछे जो वजह उन्होंने बताई उसे सुनकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे.
प्रेमानंद महाराज के बड़े भाई ने कहा कि वह एक संत हैं और वह गृहस्थी में हैं. और दोनों भाई हैं.
उनके बड़े भाई ने कहा कि एक दूसरे की निगाह कर जुड़ गई आपस में तो वह दौड़कर प्रणाम करेंगे और जब वह प्रणाम करेंगे तो हमें दोष करेगा.
क्योंकि वह अगर किसी संत से पैर छुआते हैं तो इससे दोष लगना तय है. अगर भाई के नाते वह छू भी लें पैर और उनके साथ के महात्मा भी ऐसा ही करेंगे.
तब ये दोष कितना बड़ा हो जाएगा. इसलिए वह अपने भाई और प्रेमानंद महाराज से मिलने से बचते हैं.
उनका कहना है कि वह इतने पुण्य नहीं कमाए हैं कि इतने बड़े महात्मा से पैर छुआएं.
प्रेमानंद महाराज के भाई ने बताया की हर आश्रम का एक विधान होता है. गृहस्थ आश्रम वालों को अपनी मर्यादा का ध्यान रखना ही चाहिए.
Next:
ये 5 तरह के लोग होते हैं घबराहट के आसान शिकार
Click To More..