Aug 19, 2024, 11:19 AM IST

इस एक चीज के बिना नहीं नहाती थीं मुगल हरम की औरतें 

Abhay Sharma

भारत में मुगल साम्राज्य का इतिहास काफी रोचक रहा है. आपने भी मुगल बादशाहों, उनकी शाही रानियों और हरम से जुडे़ कई किस्से सुने होंगे. 

लेकिन, आज हम आपको मुगल साम्राज्य की शाही रानियों और हरम से जुड़ी एक ऐसी रोचक जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

बता दें कि मुगल हरम की शाही रानियों और दासियों का स्नान इस एक चीज के बिना पूरा नहीं होता था, इससे मुगल बादशाहों का भी खास लगाव था. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं इत्र की... मुगल इत्र के काफी ज्यादा शौकीन थे और वह कई तरह के फूलों और फलों से बने इत्र का इस्तेमाल करते थे. 

इतना ही नहीं मुगल हरम की औरतें इत्र से स्नान किया करती थीं और अपने कपड़ों के साथ-साथ कमरे को भी इत्र से महकाती थीं. 

हरम की रानियां ऐसा इसलिए करती थीं, ताकि बादशाह उनकी तरफ आकर्षित रहें. इसके लिए वह कई तरह के इत्र का इस्तेमाल करती थीं. 

बताया जाता है कि हरम में इत्र का सबसे ज्यादा इस्तेमाल नूरजहां करती थीं. गुलाब के फूल के इत्र की खोज का श्रेय भी उन्हीं को दिया जाता है.