Dec 30, 2024, 08:34 AM IST
मुस्लमान क्यों नहीं रखते हैं मूंछें
Aditya Prakash
मुस्लिम लोग अपने लुक की वजह से खासे पहचाने जाते हैं.
वो सिर पर टोपी पहनते हैं, कुर्ता-पैजामा पहनते हैं, और उनकी बढ़ी हुई दाढ़ियां होती हैं.
एक बात लोगों के जहन में बार-बार आती है, कि मुस्लिम लोग मूंछें क्यों नहीं रखते हैं.
मुस्लिम लोग निराकार अल्लाह में यकीन करते हैं.
एक हदीस में कहा गया है कि प्राकृतिक धर्म, उनके देवी-देवता और उनके रिवाजों से भिन्नो कार्य करो.
उनके देवता बड़ी मूंछें रखते थे, इसलिए मुस्लिम मूंछ कटाने लगे. ऐसा भी एक मत है.
वहीं, दूसरा मत है कि मूंछ नहीं रखना अरब की संस्कृति का हिस्सा है.
अरब में रेतीली हवाएं चलती हैं. रेत के कण उनकी मूंछों में फंस जाते थे. जब वो खाना खाते थें तो रेत के कण मुंह के भीतर चले जाते थे.
इसी वजह से वहां मूंछे साफ करने या छोटी रखने का रिवाज चल पड़ा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.
Next:
पाकिस्तान कब था एक हिंदू बहुल इलाका?
Click To More..