पाकिस्तान 1947 में एक अलग देश के तौर पर वजूद में आया.
एक ऐसा भी समय हुआ करता था जब पाकिस्तान हिंदू बहुल क्षेत्र हुआ करता था.
पाकिस्तान के भीतर अब सबसे बड़े और प्रभावशाली राज्य पंजाब, सिंध और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा हैं.
पंजाब की बात करें तो 16वीं सदी में ये मुस्लिम बहुल इलाका हो गया. उससे पहले ये एक हिंदू बहुल क्षेत्र हुआ करता था.
इस्लाम का दक्षिणी पंजाब से सबसे पहले आगमन हुआ था. स्थानीय धर्मांतरण के जरिए ये पूरे खित्ते में फैला.
ख़ैबर पख़्तूनख़्वा की बात करें तो यहां इस्लाम का प्रसार साल 11 सदी में शुरू हुआ. उससे पहले ये इलाका भी हिंदू, पारसी और बौद्ध बहुल था.
11 सदी में ही महमूद गजनवी ने गांधार के अंतिम हिंदू शाही राजा को हराया था. उसके बाद ही खैबर और आस-पास के इलाके में तेजी से इस्लाम का प्रसार शुरू हो गया.
सिंध की बात करें तो साल 1912 तक एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र बन चुका था.
सिंध में में इस्लाम का आगमन साल 711 में हुआ था, जब उमय्यद जनरल मुहम्मद बिन कासिम ने इस क्षेत्र पर विजय प्राप्त की थी.