Dec 30, 2024, 08:35 AM IST
सीरिया में कितने हिंदू हैं
Aditya Prakash
2010 और 2020 तक सीरिया में हिंदू आबादी कुल आबादी का 0.01% थी.
सीरिया की धार्मिक जनसांख्यिकी की बात करें तो ये मुस्लिम बाहुल देश है.
यहां की लगभग 90% आबादी मुस्लिम है, जिसमें सुन्नी और शिया मुसलमान शामिल हैं.
यहां की लगभग 10% आबादी ईसाई है.
यहां की लगभग 3% आबादी ड्रूज़ है.
अलाविज़्म और अन्य शिया इस्लाम : लगभग 13% जनसंख्या अलाववाद और अन्य शिया इस्लाम को मानती हैं.
आधिकारिक धर्म : सीरिया का कोई आधिकारिक धर्म नहीं है.
Next:
अर्जुन के रथ पर बैठे हनुमान क्यों हुए थे कर्ण पर क्रोधित
Click To More..