Dec 16, 2024, 09:46 AM IST
अर्जुन के रथ पर बैठे हनुमान क्यों हुए थे कर्ण पर क्रोधित
Aditya Prakash
महाभारत के युद्ध में हनुमान जी पांडव योद्धा अर्जुन के रथ पर सवार थे.
युद्ध के दौरान कर्ण और अर्जुन के बीच भीषण युद्ध जारी था.
तभी कर्ण की ओर से अर्जुन पर बाणों की ताबड़तोड़ वर्षा होने लगी.
ये बाण अर्जुन और उनके सारथी श्री कृष्ण को जा लगे. बाण लगने से श्री कृष्ण घायल हो गए.
हनुमान जी रथ के ध्वज के पास बैठे थे. इस नजारे को देख वो बेहद क्रोधित हो उठे.
क्रोधित होते ही हनुमान जी तेज गर्जना करने लगे. इसे देख कौरवों और पांडवों की सेना भयभीत हो उठी.
श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत कराया. उन्होंने बेहद धैर्य के साथ हनुमानजी से कहा कि ये त्रेतायुग नहीं है, इसलिए उन्हें शांत ही रहना चाहिए.
श्रीकृष्ण के वचन को सुनकर हनुमानजी शांत हो गए. उसके बाद युद्ध अपने नियम के साथ जारी रहा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.
Next:
किस पांडव को दुर्योधन की पत्नी बेहद पसंद करती थी
Click To More..