Jan 1, 2025, 08:12 PM IST
लड़कियां इस कारण बन रहीं हैं शराब की बड़ी पियक्कड़?
Kuldeep Panwar
पुरुषों में अल्कोहल एडिक्शन (शराब की लत) आम बात है, लेकिन अब महिलाएं भी उन जैसी ही पियक्कड़ बन रही हैं. इसका खास कारण है.
महिलाओं में शराब पीने की आदत धीरे-धीरे बुरी लत में बन रही है. वे भी पुरुषों की तरह बिना शराब के एक पल नहीं रहने वाली स्थिति में आ गई हैं.
एक स्टडी में महिलाओं के पियक्कड़ बनने का कारण सामने आया है. इसमें महिलाओं एस्ट्रोजन हॉर्मोन को शराब की इस लत का कारण माना है.
इस स्टडी के मुताबिक, महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन हॉर्मोन लेवल बढ़ने वे बहुत ज्यादा शराब पीने लगती हैं, जो उनकी हेल्थ पर भारी पड़ता है.
स्टडी में कहा गया है कि शराब का पहला घूंट लेने पर महिला के न्यूरॉन्स बेकाबू हो जाते हैं. यह कंडीशन शराब पीने के शुरुआती 30 मिनट में ज्यादा होती है.
महिलाओं के शराब पीने के ये 30 मिनट ही वो पल हैं, जिनमें एस्ट्रोजन हार्मोन के कारण महिलाओं की ज्यादा शराब पीने की इच्छा करने लगती है.
नेचर कम्युनिकेशन्स मैगजीन में पब्लिश वेइल कॉर्नेल मेडिसिन के वैज्ञानिकों की चूहों पर की गई प्रीक्लिनिक्ल स्टडी में ये बात सामने आई है.
स्टडी में सामने आया है कि महिलाओं में सेक्स फीलिंग के लिए जिम्मेदार हार्मोन एस्ट्रोजन उनमें शराब पीने की आदत को भी कंट्रोल करता है.
स्टडी के मुताबिक, आजकल महिलाएं पहले से ज्यादा शराब पी रही हैं, जो उनके शरीर में एस्ट्रोजन लेवल हाई होने के कारण हो रहा है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस स्टडी में सामने आए फैक्ट्स से एस्ट्रोजन के अलग-अलग लेवल में महिलाओं के बर्ताव को समझने में मदद कर सकती है.
Next:
कितना आता है एक भारतीय ट्रेन का बिजली बिल
Click To More..