Jan 22, 2025, 11:32 AM IST

बारिश के बाद क्यों ठंडा हो जाता है मौसम?

Jaya Pandey

बारिश के बाद अक्सर आपने मौसम में ठंडापन महसूस किया होगा लेकिन क्या आप इसके पीछे का साइंस जानते हैं?

दरअसल बारिश वाष्पीकरण के माध्यम से हवा को ठंडा करती है. यह प्रक्रिया बारिश के बाद तापमान को कम करने में मदद करती है.

बारिश लाने वाले बादल सूर्य की रोशनी को रोकते हैं जिससे तापमान ठंडा हो जाता है. बादल एक प्राकृतिक छतरी की तरह काम करते हैं जो पृथ्वी को सूर्य की रोशनी से बचाते हैं.

बारिश के कारण ऊंचाईं पर स्थित या आसपास के जलाशयों से ठंडी हवा आती है. हवा की दिशा और गति तापमान में होने वाले बदलावों में अहम भूमिका निभाती है.

बारिश के कारण तापमान में अचानक गिरावट आ सकती है. यह गिरावट भारी बारिश के दौरान  काफी ज्यादा हो सकती है.

बारिश से आर्द्रता बढ़ जाती है जिससे हवा ठंडी लगती है. उच्च आर्द्रता से तापमान वास्तविक तापमान से कम महसूस हो सकता है.

बारिश मौसम के पैटर्न में बदलाव का संकेत हो सकती है. बारिश कम दबाव वाली प्रणाली के आने का संकेत हो सकती है.