Dec 31, 2024, 05:43 PM IST

खून चूसकर पेट भरते हैं ये 8 जीव

Jaya Pandey

एनिमल किंगडम में कुछ जीव जिंदा रहने के लिए दूसरे जानवरों और पक्षियों के खून पर निर्भर करते हैं.

आज हम आपको ऐसे ही 8 जानवरों के बारे में बताएंगे जो अपने खून चूसने की आदत के लिए जाने जाते हैं.

मादा मच्छरों को अपने अंडों को विकसित करने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है और इसके लिए वे खून चूसती हैं.

मीठे पानी में पाई जाने वाली जोंक की कुछ प्रजातियां रक्त चूसने के लिए जानवरों से चिपक जाती हैं. रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए सदियों से औषधीय रूप से इनका इस्तेमाल होता है.

टिक्स स्तनधारियों, पक्षियों और सरीसृपों से चिपककर उनका खून चूसते हैं. वे लाइम रोग और रॉकी माउंटेन स्पॉटेड फीवर जैसी बीमारियां फैला सकते हैं.

वैंपायर बैट्स अमेरिकी मूल के होते हैं जो स्तनधारियों और पक्षियों के शरीर पर छोटे-छोटे घाव करके और उनका खून चाटकर अपना भोजन बनाते हैं.

खटमल छोटे कीड़े होते हैं जो लकड़ी की दरारों में रहते हैं और रात में इंसानों का खून पीते हैं. अक्सर इनके काटने पर खुजली की शिकायत रहती है.

पिस्सू स्तनधारियों और पक्षियों पर आमतौर पर पाए जाने वाले परजीवी हैं. ये खून पर पलते हैं और प्लेग और टाइफस जैसी बीमारियां फैलाते हैं.

लैम्प्रेज जबड़े रहित मछलियां होती हैं जो अपने कप जैसे मुंह से दूसरी मछलियों से चिपक जाती हैं और उनका खून पीती हैं.

किसिंग बग्स को ट्राइएटोमाइन के नाम से भी जाना जाता है. ये स्तनधारियों के अक्सर होठों या चेहरे के आसपास उनके खून पर पलते हैं और चागास रोग फैला सकते हैं.