प्रकृति की रहस्यमयी दुनिया में कुछ जीव बिना ऑक्सीजन के भी जिंदा रह सकते हैं.
आज हम आपको 5 ऐसे ही जीवों के बारे में बताएंगे जो ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भी जीवित रह सकते हैं.
हालोआर्चिया नाम के ये सूक्ष्म जीव अपने मेटाबोलिक प्रोसेस के माध्यम से ऊर्जा का उत्पादन करने नमकीन ऑक्सीजन रहित वातावरण में रहते हैं.
हेनेगुया अपने होस्ट के टीशू से सीधे पोषक तत्व अवशोषित करके ऑक्सीजन के बिना पनपते हैं.
लेक वॉकर स्थिर झीलों में पाया जाता है. यह फ्लैटवर्म घुले हुए हाइड्रोजन सल्फाइड को अवशोषित करके एनारोबिक मेटाबॉलिज्म की मदद से विषैले वातावरण में जिंदा रह सकता है.
लोरिसीफेरा नाम के छोटे समुद्री जीव ऑक्सीजन रहित क्षेत्रों में रहते हैं और उनकी चरम स्थितियों को रहने की क्षमता वैज्ञानिकों को भी आश्चर्यचकित करती है.
प्लैनेरियन नाम के फ्लैटवर्म ऊर्जा उत्पादन के लिए एनारॉबिक प्रक्रिया पर निर्भर होते हैं और कम ऑक्सीजन वाले वातावरण में पनपते हैं.