Apr 14, 2025, 10:28 AM IST
ब्रह्मांड में दिखी अनोखी अंगूठी, NASA ने राज से उठाया पर्दा
Jaya Pandey
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने आइंस्टीन रिंग की एक तस्वीर खींची है जो ग्रेविटेशनल लेसिंग के कारण होने वाला एक दुर्लभ ऑप्टिकल भ्रम है.
इस तस्वीर को यूरोपियन स्पेस एजेंसी और कनाडियन स्पेस एजेंसी ने अपने मार्च महीने की तस्वीर के रूप में जारी किया है.
ग्रेविटेशनल लेसिंग तब होता है जब कोई विशाल वस्तु जैसे आकाशगंगा या ब्लैक होल अधिक दूर के स्रोत की लाइट को मोड़ देती है.
ग्रेविटेशनल लेसिंग आइंस्टीन के थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी का परिणाम है जो बताता है कि कैसे द्रव्यमान स्पेस टाइम को बदलकर प्रकाश के मार्ग को बदल सकता है.
साइंटिस्ट ने पहली आइंस्टीन रिंग की खोज साल 1987 में की थी. तब से कई रिंग की पहचान की गई है हालांकि उनकी सही संख्या अज्ञात है.
आइंस्टीन रिंग की मदद से साइंटिस्ट को डार्क मैटर को समझने, दूर की आकाशगंगाओं का अध्ययन करने और ब्रह्मांड के विस्तार को मापने में मदद मिलती है.
एनजीसी 6505 के आसपास आइंस्टीन रिंग की खोज यूक्लिड मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
Next:
ब्रह्मांड के बीचोबीच स्वर्ग का दरवाजा? NASA की तस्वीरों ने किया हैरान
Click To More..