Jun 2, 2025, 06:27 PM IST

ब्रह्मांड के बीचोबीच स्वर्ग का दरवाजा? NASA की तस्वीरों ने किया हैरान

Jaya Pandey

नासा ने साल 1992 में एक तस्वीर खींची थी जिसे लोग स्वर्ग का दरवाजा कह रहे हैं. लेकिन आखिर इसके पीछे सच्चाई क्या है?

इस तस्वीर को नासा की हबल स्पेस टेलिस्कोप ने खींची थी जिसमें X के आकार की संरचना दिखाई दे रही है. 

यह व्हर्लपूल आकाशगंगा की तस्वीर है जिसके केंद्र में चमकदार रोशनी से घिरा हुआ क्रॉस का निशान दिखाई दे रहा है.

कुछ लोग इस सूली पर लटके हुए यीशु से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग इसे स्वर्ग का दरवाजा भी कह रहे हैं.

हालांकि हबल साइट के मुताबिक यह क्रॉस का निशान धूल के अवशोषण की वजह से दिखाई दे रहा है और इससे ब्लैक होल की सटीक स्थिति का अंदाजा होता है.

आगे बताया गया कि सबसे काली पट्टी किनारे पर धूल का छल्ला हो सकती है जिसका व्यास 100 प्रकाश वर्ष है. वहीं किनारे पर दिखाई दे रही दूसरी पट्टी दूसरी डिस्क हो सकती है या यह MS1 में घूमती हुई गैस और धूल हो सकती है.

व्हर्लपूल गैलेक्सी को M51 के नाम से जाना जाता है. इसकी खोज चार्ल्स मेसियर नाम के एक फ्रांसीसी एस्ट्रोनॉमर ने 13 अक्टूबर 1773 को की थी.