Jun 4, 2025, 01:04 PM IST

NASA ने दिखाया 'नरक का दरवाजा', सूरज से अरबों गुना बड़ा आकार

Jaya Pandey

नासा ने पास की आकाशगंगा में नरक का दरवाजा खोज निकाला है. इस खोज को अभूतपूर्व माना जा रहा है जिससे साइंटिस्ट भी हैरान रह गए हैं.

यह नरक का दरवाजा आकाशगंगा M87 के केंद्र में पाया गया एक ब्लैक होल है जो पृथ्वी से 52 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है.

पृथ्वी से 52 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित आकाशगंगा M87 में 100 बिलियन से अधिक तारे हैं फिर भी इसके केंद्र की रहस्यमयी शक्ति है जो साइंटिस्ट को हैरान करती है.

साइंटिस्ट का अनुमान है कि इस ब्लैक होल का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से 2.6 बिलियन गुना है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा ब्लैक होल माना जा रहा है.

इस ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण इतनी ताकतवर है कि यह अपने आसपास के समय और जगह को बिगाड़ रहा है.

आकाशगंगा M87 लंबे समय से आकर्षण का विषय रही है और इसका विशालकाय ब्लैक होल इसे और भी अधिक आकर्षक बनाता है.

इस आकाशगंगा की सबसे खास विशेषताओं में से एक प्लाज्मा का एक विशाल जेट है जिसे दशकों पहले खोजा गया था. यह अंतरिक्ष में हजारों प्रकाश वर्ष तक फैला हुआ है.

M87 का केंद्र तीव्र एक्स-रे और रेडियो उत्सर्जन भी करता है जो इसे एक ब्रह्मांडीय पावरहाउस के रूप में चिह्नित करता है.