Nov 6, 2024, 12:27 PM IST

सिर्फ शनि नहीं इन 3 ग्रहों के पास भी हैं अपने छल्ले

Jaya Pandey

हमारे सौरमंडल में 8 ग्रह, लगभग 170 प्राकृतिक उपग्रह यानी चंद्रमा, अनगिनत उल्कापिंड, क्षुद्रग्रह और धूमकेतु शामिल हैं.

हमारे सौरमंडल के 8 ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून हैं. बुध सूर्य के सबसे नजदीक है जबकि नेपच्यून सबसे दूर.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारे सोलर सिस्टम में सिर्फ शनि नहीं बल्कि 3 और ग्रहों के पास भी रिंग होती है.

बृहस्पति के पास भी धुंधली वलय प्रणाली है जो मुख्य रूप से धूल के कणों और छोटी चट्टानों से बनी है. हालांकि यह शनि के छल्लों की तुलना में साफ दिखाई नहीं देता.

यूरेनस में 13 ज्ञात वलय वाली एक जटिल वलय प्रणाली है. ये वलय काले हैं और बर्फ और चट्टान सहित बड़े कणों से बने हुए हैं.

नेपच्यून में भी एक धुंधली वलय प्रणाली है जो अधिकतर बर्फ के कणों और धूल से बने हुए हैं.

बृहस्पति, यूरेनस और नेपच्यून के पास शनि की तरह छल्ले तो हैं लेकिन ये शनि के छल्लों की तरह शानदार और लोकप्रिय नहीं हैं.