क्या आपने कभी सींग वाले सांप देखे हैं? यह एक कोरी कल्पना नहीं है बल्कि असलियत में सींग वाले सांप धरती पर पाए जाते हैं.
सींग वाले सांपों की कई प्रजातियां होती हैं जैसे सहारन हॉर्न्ड वाइपर्स, हॉर्न्ड एडर्स और भी कई सांपों पर सींग पाई जाती है.
रेगिस्तानी सींग वाला वाइपर- ये मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में पाए जाते हैं. इसे सहारन सींग वाले वाइपर भी कहा जाता है.
रेगिस्तानी सींग वाले वाइपर रेत में छिपकर छोटी छिपकलियों को अपना शिकार बनाते हैं.
अरेबियन हार्नड वाइपर- सऊदी अरब और ओमान सहित अरब प्रायद्वीप में पाए जाने वाले ये सांप अक्सर अपने शिकार को लुभाने के लिए रेत में धंस जाते हैं.
नोज हार्नड वाइपर- ये सांप यूरोप और बाल्कन के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं और उनके नाक पर सींग होती है.
हॉर्नड एडर- सींग वाले एडर दक्षिणी अफ्रीका के शुष्क भागों और खासतौर से रेगिस्तान और सवाना में पाए जाते हैं. ये जहरीले तो होते हैं लेकिन आक्रामक नहीं होते.
ये तस्वीरें विकिमीडिया कॉमन्स और Zoo Basel से ली गई हैं.