Mar 18, 2025, 10:39 AM IST

क्या सच में होते हैं दोमुंहे सांप?

Jaya Pandey

दो सिर वाले सांपों को साइंटिफिक भाषा में Bicephalic Snake या Polycephalic Snake कहा जाता है. यह सांपों में पाई जाने वाली बेहद दुर्लभ घटना है.

ऐसे सांप तब पैदा होते हैं जब भ्रूण दो भागों में बंट जाता है लेकिन पूरी तरह से अलग नहीं होता. इसके परिणामस्वरूप एक ही सांप के शरीर पर दो सिर बन जाते हैं.

यह स्थिति विषैले और विषहीन दोनों तरह के सांपों में हो सकती है. यह घटना इंसानों में जुड़वां बच्चों के समान होता है.

कुछ दोमुंहे सांपों में दोनों सिर स्वतंत्र हो सकते हैं जबकि कुछ में एक सिर प्रमुख होता है जो शरीर के बाकी अंगों को नियंत्रित करता है.

कुछ केस में हर सिर का अपना दिमाग होता है जो स्वतंत्र रूप से काम करता है. इससे सांप के शरीर पर विरोधाभासी क्रियाएं दिखाई दे सकती हैं.

इतना ही नहीं ये सिर खाने या शिकार करने के लिए एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा भी कर सकते हैं.

दो मुंह वाले सांप अपने शिकारी के लिए आसान शिकार हो सकते हैं. उनकी धीमी गति खुद का बचाव करने में उन्हें अक्षम बनाती हैं.