Apr 9, 2025, 12:03 PM IST
इंसान का दांत ज्यादा मजबूत होता है या हड्डियां?
Jaya Pandey
दांत और हड्डियां एक जैसी दिखती हैं और उनमें कुछ समानताएं भी होती हैं. दोनों ही हमारे शरीर के सबसे कठोर पदार्थ हैं.
कई लोग दांतों को भी हड्डियां समझ लेते हैं जबकि ऐसा नहीं है. यह गलतफहमी इस वजह से होती है क्योंकि दोनों ही कैल्शियम से बने होते हैं.
हड्डियां जीवित ऊतक हैं. वे कोलेजन प्रोटीन और कैल्शियम फॉस्फेट खनिज से बनी होती हैं. यह हड्डियों को मजबूत और लचीला बनाता है.
वहीं दांत जीवित ऊतक नहीं है और चार अलग-अलग ऊतकों से बना होता है जिसमें डेंटिन, इनेमल, सीमेंटम औप पल्प शामिल होते हैं.
अगर मजबूती की बात करें तो दांत हड्डियों से ज्यादा मजबूत होते हैं. आगे जानें दांतों की मजबूती की सबसे बड़ी वजह क्या है?
दांतों की सबसे बाहरी परत इनेमल से बनी होती है जो इसे सबसे ज्यादा मजबूत बनाती है इसलिए दांत हड्डियों से ज्यादा मजबूत होते हैं.
हड्डियां भी मजबूत होती हैं लेकिन वे इनेमल (दंतवल्क) जितनी कठोर नहीं होतीं. इनेमल ही मानव शरीर का सबसे कठोर पदार्थ है.
Next:
सोते वक्त ऊंचाई से गिरने का क्यों होता है एहसास? समझें साइंस
Click To More..