May 29, 2025, 02:32 PM IST

क्या जहरीली होती हैं हमारे घरों में पाई जाने वाली छिपकलियां?

Jaya Pandey

क्या आप भी छिपकलियों से डरते हैं? आज हम आपको बताएंगे कि क्यों आपको इस जीव को अपने घर में रहने देना चाहिए.

कई लोग छिपकलियों को अपने घरों का घुसपैठिया मानते हैं और इन्हें बाहर भगाने के बारे में जुगत लगाते रहते हैं.

लेकिन छिपकलियों को घर में रहने देना नुकसान नहीं बल्कि फायदे का सौदा है.

छिपकलियां मच्छरों, मक्खियों, दिलचट्टों को खाकर आपके घर के अंदर कीड़ों की आबादी को नियंत्रण में रखती हैं.

मानसून या बारिश के दौरान जब घर में कीड़ों की संख्या ज्यादा हो जाती है तो यही छिपकलियां आपके बचाव में उतरती हैं.

घरों में पाई जाने वाली छिपकलियां आमतौर पर विषहीन होती हैं और आपके ऊपर इसका कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता है.

तो अगली बार जब आप छिपकलियों को घर से बाहर भगाने के लिए झाड़ू उठाएं तो एक बार जरूर सोच लीजिएगा.