Feb 11, 2025, 02:12 PM IST

इस देश ने बनाया दुनिया का पहला Super Horse, जानें साधारण घोड़ों से कितना अलग

Jaya Pandey

अर्जेंटीना के वैज्ञानिकों ने जीन एडिटिंग से दुनिया का पहला सुपर हॉर्स तैयार किया है.

यह सुपरहॉर्स पोलो हॉर्स का एडवांस वर्जन है जो पोलो प्योर्जा के जीन का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है.

फिलहाल अर्जेंटीना ने 5 जीन एडिटेड घोड़े तैयार किए हैं जो सामान्य घोड़ों से दौड़ने में ज्यादा तेज और सेहतमंद होंगे.

बायोटेक फर्म खेरियन के साइंटिस्ट ने क्रिस्पर सीएस 9 नाम की टेक्निक का इस्तेमाल कर इन घोड़ों का जिनोम डिजाइन किया है.

इनका जन्म पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में हुआ था. ऐसा करने के पीछे का मकसद घोड़ों की प्रजाति को और ज्यादा ताकतवर और सेहतमंद बनाना है.

वैज्ञानिकों ने बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल किसी भी घोड़े को संशोधित करने के लिए किया जा सकता है.

घोड़ों में इस टेक्निक का सफलतापूर्वक परीक्षण करने के बाद अब साइंटिस्ट इसका इस्तेमाल गायों और सुअरों पर करेंगे.