Feb 4, 2025, 03:02 PM IST

'Golden Horse' ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत और महंगा घोड़ा

Jaya Pandey

अखल टेके एक खूबसूरत और बेहद दुर्लभ घोड़ा है जो अपनी चमकदार सुनहरी चांदी जैसे रंग के लिए प्रसिद्ध है. सूरज की रोशनी में उसका रंग खूबसूरती से चमकता हुआ प्रतीत होता है.

घोड़े की यह खास नस्ल तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में पाई जाती है. यह नस्ल सदियों से यहां है और यहां के कठोर रेगिस्तानी जलवायु के मुताबिक ढल गई है.

तुर्कमेनिस्तान के अलावा ये घोड़े यूरोप और उत्तरी अमेरिका में भी पाए जाते हैं. इनका वजन 430 से 500 किलोग्राम के बीच होता है.

इन घोड़ों की ऊंचाई 1.6 से 1.65 मीटर तक होती है. ये घोड़े अपनी चपलता, सुंदरता और रेशमी बाल और पतली काया के लिए जाने जाते हैं.

इनकी असाधारण गति, बुद्धिमत्ता और शक्ति उनके अद्वितीय आकर्षण में और बढ़ोतरी करती है.

दुनियाभर में अखल टेके नस्ल के घोड़ों की संख्या 7000 से भी कम है. इसे तुर्कमेनिस्तान का राष्ट्रीय पशु होने का गौरव मिला हुआ है जो देश की समृद्ध विरासत का प्रतीक है.

भारत में एक अखल टेके घोड़े की कीमत 30 लाख रुपये तक होती है, जो इसे दुनिया की सबसे मूल्यवान नस्लों में से एक बनाता है.