जैसे-जैसे तापमान गिरता है और शरद ऋतु की जगह सर्दियों की बर्फबारी ले लेती है तब ये 7 जानवर अपना रंग बदलकर सफेद हो जाते हैं.
खरगोशों की कई प्रजातियां जैसे आर्कटिक खरगोश (लेपस आर्कटिकस), पहाड़ी खरगोश( एल. टिमिडस ) और स्नोशू खरगोश (एल.अमेरिकन ) सर्दियों में भूरे रंग से सफेद हो जाते हैं.
नेवले की कुछ प्रजातियां जैसे मुस्टेला निवालिस, एम. फ्रेनाटा और एम. एर्मिनिया अपने गर्मियों के भूरे रंग को सर्दियों में सफेद रंग से बदल लेते हैं.
कनाडा और ग्रीनलैंड के आर्कटिक में पाए जाने वाले पीरी कारिबू (रैंगिफ़र टारंडस पियरी) सर्दियों में चांदी के रंग जैसे सफेद हो जाते हैं.
कॉलर लेमिंग्स बर्फ गिरने पर सफेद हो जाते हैं. ये जानवर अपना अधिकांश समय बर्फ के नीचे बिल खोदने में बिताते हैं.
तीतर की प्रजातियां भी सर्दियों में अपने रंग को सफेद रंग में बदल लेते हैं. इतना ही नहीं तीतर के पंजे भी सफेद हो जाते हैं. उनके पैरों का कोमल आवरण उन्हें बर्फ़ के ऊपर चलने में मदद करता है.
साइबेरियाई हैम्सटर या ज़ुंगेरियन हैम्सटर भी सर्दियों में सफेद हो जाते हैं. इसे लोग पालना भी पसंद करते हैं. इसे अक्सर विंटर व्हाइट के नाम से बेचा जाता है.
आर्कटिक लोमड़ी (वल्पेस लैगोपस) आमतौर पर गर्मियों में भूरे रंग की होती हैं और सर्दियों में बर्फीले सफेद रंग में खुद को बदल लेती हैं.