Jan 23, 2025, 02:39 PM IST
किस-किस ग्रह पर बच्चे हो सकते हैं पैदा
Anamika Mishra
वैज्ञानिक पृथ्वी के साथ ही अलग-अलग ग्रहों पर रिसर्च कर रहे हैं.
दूसरे ग्रह पर रहने के लिए कई बड़ी रिसर्च सामने आई है.
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ब्रम्हांड के किस-किस ग्रह पर बच्चे पैदा हो सकते हैं.
रिसर्च की मानें तो मंगल ग्रह पर इंसान बच्चे पैदा कर सकता है.
वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर करीब छह साल तक रखे चूहों के स्पर्म को धरती पर वापस लाया.
इन चूहों के स्पर्म बिलकुल स्वस्थ थे और उसमें किसी तरह की कोई जेनेटिक परेशानी नहीं थी.
माना जाता है कि रेडिएशन की वजह से स्पर्म खराब हो सकता है.
लेकिन चूहे द्वारा किए गए प्रयोग में वैज्ञानिकों ने स्पर्म को फ्रीज करके करीब छह सालों तक रखा था.
इस स्पर्म को हाई रेडिएशन वाले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रखा गया था, साथ ही वहां से स्वस्थ लाया गया.
Next:
खुश रहने के लिए कैसे करें Expectations को कम
Click To More..