Apr 2, 2025, 10:59 AM IST
मासूमियत पर मत जाइए, देखने में जितने प्यारे उतने ही खतरनाक हैं ये 8 जानवर
Jaya Pandey
दुनिया में कई जानवर ऐसे हैं जो दिखने में तो छोटे और खूबसूरत लगते हैं लेकिन वे असल में बेहद खतरनाक होते हैं.
अमेजन के जंगलों में पाए जाने मेढक बेहद रंग-बिरंगे और प्यारे दिखते हैं लेकिन ये काफी जहरीले होते हैं और पलभर में काम तमाम कर सकते हैं.
समुद्र में पाए जाने वाले कोन स्नेल अपनी सीपों की वजह से भले ही खूबसूरत दिखते हों लेकिन असल में ये हारपून नली से जहर छोड़ते हैं.
स्टोनफिश एक समुद्री मछली है जो कई बार आपको पत्थर जैसी दिखाई देगी. इसके शरीर पर जहरीले कांटे होते हैं जो गंभीर रूप से घायल कर सकते हैं.
स्लो लॉरिस बंदर जैसा दिखने वाला जीव है लेकिन यह भी बेहद जहरीला होता है. इसके जहरसे एलर्जी और पैरालिसिस तक हो सकता है.
पफर फिश को पानी से बाहर निकालने पर वह किसी गुब्बारे जैसी फूल जाती है. भले ही आपको यह क्यूट लगे लेकिन इसका जहर साइनाइड से भी खतरनाक होता है.
रेड फॉक्स अपनी चमकदार आंखों और घनी पूंछ के कारण खूबसूरत दिखती हैं लेकिन ये जंगली लोमड़ियां रेबीज जैसी बीमारियां फैला सकती हैं.
Next:
किस जानवर का खून नीले रंग का होता है?
Click To More..