किस केमिकल की वजह से मेहंदी का रंग लाल हो जाता है?
Jaya Pandey
अक्सर आपने हाथों में मेहंदी रचाई होगी. मेहंदी के बिना भारतीय शादियों की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती.
शादियों में मेहंदी का अलग से फंक्शन होता है. इसके अलावा तीज-त्योहार में भी मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथों में रची हुई हरे रंग की मेहंदी आखिर लाल कैसे हो जाती है?
दरअसल मेहंदी का लाल रंग एक खास केमिकल की वजह से होता है. इस केमिकल का नाम है लॉसोन (Lawsone).
जब मेहंदी का पेस्ट हाथों पर लगाया जाता है तो यह हाथों में मौजूद प्रोटीन कैराटिन के साथ रिएक्शन करके इसे लाल रंग दे देता है.
मेहंदी लिथ्रेसी परिवार की सदस्य है और इस परिवार के पौधों के फूल बहुत सुंदर और खुशबूदार होते हैं.
वहीं मेहंदी का साइंटिफिक नाम लॉसोनिया इनर्मिस है. मेहंदी का इस्तेमाल हाथों पर लगाने के लिए ही नहीं बल्कि बालों को भी रंगने के लिए इसका इस्तेमाल होता है.
मेहंदी का गहरा रंग शरीर के तापमान पर भी निर्भर करता है. गर्म तापमान पर यह गहरा हो जाता है जबकि ठंडे तापमान पर इसका रंग हल्का आता है.