Mar 10, 2025, 11:39 AM IST

मगरमच्छ का 'डेटिंस्ट' है यह पक्षी, मुंह में घुसकर करता है दांतों की सफाई

Jaya Pandey

मगरमच्छ दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक है. इंसान और यहां तक की जानवर भी इससे दूर रहने की कोशिश करते हैं.

लेकिन एक पक्षी ऐसा भी है जो मगरमच्छ के मुंह के अंदर घुसकर भी मौत को चकमा देकर वापस चला आता है.

इस पक्षी का नाम प्लोवर है जिसे मगरमच्छ का पर्सनल डेंटिस्ट कहना भी गलत नहीं होगा.  

यह मगरमच्छ के दांतों में फंसे भोजन के टुकड़े खाकर अपना पेट भरता है और इस तरह से मगरमच्छ के दांतों की सफाई भी हो जाती है.

प्लोवर पक्षी यूरोप और एशिया में बड़ी संख्या में पाया जाता है. यह छोटा सा पक्षी अपनी छोटी चोंच से मगरमच्छ के दांतों की सफाई करता है.

प्लोवर एक जलचर पक्षी है  जो प्लूवियनस जीनस का एकमात्र सदस्य है. 19-21 सेमी लंबे वयस्क के सिर पर काला मुकुट, पीठ, आंख का मुखौटा और छाती पर पट्टी होती है.

यह पक्षी  कीड़े, मोलस्क , जलीय कीड़े और छोटी मक्खियों जैसे जीवों को अपना आहार बनाते हैं और भोजन के खोज में मगरमच्छ के मुंह तक पहुंच जाते हैं.