Feb 10, 2025, 12:20 PM IST
स्पेस से कैसा दिखाई दिया महाकुंभ मेला? देखें NASA की तस्वीर
Jaya Pandey
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 को न केवल धरती से बल्कि अंतरिक्ष से भी कैद किया जा रहा है.
NASA ने अपनी तस्वीर में इस आयोजन का मनमोहक नजारा दिखाया है जिसमें गंगा नदी के किनारे दुनिया का सबसे बड़ा समागम रोशनी से जगमगा रहा है.
नासा के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने ISS से ली गई महाकुंभ की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर किया है.
ये तस्वीरें महाकुंभ मेले की भव्यता और विशाल जनसमूह को दिखाती हैं जो गंगा नदी के किनारे काफी अनोखा दिखाई दे रहा है.
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है जहां लाखों श्रद्धालु आध्यात्मिक शांति हासिल करने के लिए गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं.
डॉन पेटिट ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 2025 के महाकुंभ मेले का अद्भुत नज़ारा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से कैद किया गया.
डॉन पेटिट अमेरिकी एस्ट्रोनॉट और केमिकल इंजीनियर हैं जिन्होंने आईएसएस पर 555 दिन बिताए हैं. वह अपने इन्वेंशन जीरो-जी कप के लिए विख्यात हैं.
Next:
स्पेस से कैसा दिखता है बुर्ज खलीफा? NASA ने दिखाया
Click To More..