Feb 21, 2025, 09:39 AM IST

मां के गर्भ में बच्चे को कैसे मिलता है न्यूट्रिशन?

Jaya Pandey

क्या आप जानते हैं कि मां के गर्भ में बच्चा जिंदा कैसे रहता है और विकसित होने के लिए उन्हें पोषण कैसे मिलता है?

गर्भवती महिला के खाने से मिलने वाला पोषण गर्भनाल या प्लेसेंटा के ज़रिए बच्चे को मिलता है. 

गर्भनाल ही मां और बच्चे को जोड़ती है. यह एक अस्थायी अंग है जो गर्भावस्था के दौरान विकसित होता है.

गर्भनाल एक सिरे से गर्भाशय से जुड़ा होता है और दूसरे सिरे से यह बच्चे की नाभि से जुड़ा होता है.

गर्भनाल न सिर्फ बच्चे तक पोषण पहुंचाता है बल्कि इससे बच्चे तक ऑक्सीजन भी पहुंचता है.

गर्भनाल के जरिए ही कार्बन डाइऑक्साइड और दूसरे अपशिष्ट पदार्थ बच्चे से बाहर निकलते हैं.

गर्भनाल उन हार्मोन का उत्पादन करती है जो बच्चे के विकास में मदद करते हैं. इसके जरिए ही बच्चे के शरीर में एंटीबॉडी पहुंचती है.

बेबी की डिलीवरी के वक्त यह बच्चे के साथ ही महिला के शरीर से बाहर निकल जाता है और फिर बच्चा मां के दूध से पोषण पाता है.