Feb 13, 2025, 12:21 PM IST

मां के गर्भ में कब किक मारने लगता है बच्चा?

Jaya Pandey

प्रेग्नेंसी महिला के लिए उसके जीवन का सबसे खास लम्हा होता है. बच्चा अपनी मां के गर्भ से सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है.

प्रेग्नेंसी के दौरान महिला और उसके बच्चे के शरीर में काफी बदलाव होते हैं. एक समय के बाद महिलाओं को गर्भ में बच्चे की हलचल महसूस होने लगती है.

गर्भवती महिला को अपने गर्भाशय में भ्रूण की हलचल महसूस होने को मेडिकल भाषा में क्विकनिंग कहा जाता है.

ज़्यादातर गर्भवती माताएं प्रेग्नेंसी के 16 से 24 हफ़्तों के बीच अपने बच्चे की पहली हरकतें महसूस करने लगती हैं. 

क्विकनिंग फड़फड़ाहट, बुलबुले या छोटी धड़कन जैसा महसूस होता है. इससे पता चलता है कि आपका भ्रूण स्वस्थ है और बढ़ रहा है.

भ्रूण को अपने जोड़ों, मांसपेशियों और हड्डियों को विकसित करने में मदद करने के लिए गर्भाशय में हिलने-डुलने की ज़रूरत होती है.

खिंचाव, लात मारना और हिलना-डुलना भ्रूण को गर्भाशय के बाहर जीवन के लिए तैयार करता है.