Apr 20, 2025, 09:28 AM IST

अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत? नासा ने दिखाई तारों से भरी रात

Jaya Pandey

नासा ने ISS से खींची गई दुनिया के कई हिस्सों की रात की तस्वीरें शेयर की है. इसमें भारत की तस्वीर काफी आकर्षक नजर आ रही है. 

इस तस्वीर में भारत को शहर की रोशनी के घने जाल से रोशन दिखाया गया है जो तारों से जगमगाते आसमान के नीचे चमक रहा है.

नासा ने कुल 4 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें अलग-अलग देशों के रात के नजारे दिखाई दे रहे हैं.

इस  तस्वीर में अमेरिका का मिडवेस्ट हिस्सा दिखाई दे रहा है जिसमें बादल छाए हुए हैं.

इस तस्वीर में दक्षिण-पूर्व एशिया का तटीय और अंदरूनी हिस्सा नजर आ रहा है.

इस तस्वीर में कनाडा नजर आ रहा है जिसमें ऑरोरा और पृथ्वी का घुमाव दिखाई दे रहा है.

नासा ने इन तस्वीरों के साथ खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है- 'आप एक ही समय में आसमान में तारे, धरती पर शहरों की रोशनी और वायुमंडल की चमक देख सकते हैं.'

ISS 370-460 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करता है और नियमित रूप से ऐसी तस्वीरें खींचता और शेयर करता है.

इससे पहले नासा के एस्ट्रोनॉट डोनाल्ड पेटिट ने महाकुंभ मेले की तस्वीर शेयर की थी जिसे आईएसएस से लिया गया है.