मां के गर्भ में कितने दिनों में धड़कने लगता है बच्चे का दिल?
Jaya Pandey
किसी बच्चे के लिए मां का गर्भ उसका सबसे सुरक्षित स्थान होता है. यहां धीरे-धीरे उनके शरीर का विकास होता है और वह भ्रूण से एक इंसान के रूप में जन्म लेता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के कितने दिनों में बच्चे के दिल का विकास होता है और उसकी धड़कनों को सुना जा सकता है?
गर्भावस्था के लगभग 5वें सप्ताह के आस-पास बच्चे का दिल बनना शुरू हो जाता है और 6वें सप्ताह के आसपास उसकी धड़कन महसूस की जा सकती है.
शुरुआत में दिल बनने वाली जगह पर हल्की फड़फड़ाहट होती है जो कोशिकाओं के समूह की वजह से होता है. यही आगे चलकर हार्ट का पेसमेकर बनता है.
वहीं कुछ मामले में प्रेग्नेंसी के आठवें हफ्ते से बच्चे के दिल की धड़कन सुनाई देनी शुरू होती है.
इस समय बच्चे की धड़कन को एम्ब्रियोनिक हार्टबीट कहा जाता है. इससे यह पता चलता है कि बच्चे का अपना ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम बनने लगा है.
प्रेग्नेंसी में बच्चे की दिल की धड़कन सुनने में गर्भाशय की स्थिति, पेट का आकार और पेट की चर्बी जैसे कई कारक अहम भूमिका निभाते हैं.