Apr 17, 2025, 12:20 PM IST

इंसान के खून में कितना सोना घुला होता है?

Jaya Pandey

इंसान के शरीर की संरचना बेहद ही जटिल है और इसे रहस्य का पिटारा कहना गलत नहीं होगा.

हमारे शरीर में आयरन, क्रोमियम और जस्ते जैसी धातुएं पाई जाती हैं लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि हमारे शरीर में सोना भी पाया जाता है.

एक व्यस्क इंसान के शरीर में लगभग 5 लीटर खून होता है और इसमें लगभग 0.2 मिलीग्राम सोना होता है.

यह सोना हमारे खून में घुला होता है. हमें 10 ग्राम सोने की जूलरी बनाने के लिए करीब 50 हजार लोगों के शरीर से सोना निकालने की जरूरत होगी. 

साइंटिस्ट के मुताबिक खून में ज्यादा सोने की मात्रा जहरीली साबित हो सकती है लेकिन कम मात्रा में सोना शरीर के लिए फायदेमंद है.

कम मात्रा में सोना जोड़ों की हेल्थ और सेल्युलर कम्युनिकेशन के लिए अच्छा होता है.

इतना ही नहीं सोना बिजली का संवाहक होता है जो पूरे शरीर में इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स को भेजने में मदद करता है.