Feb 5, 2025, 12:49 PM IST
मां के गर्भ में कितने दिनों में सुनने लगता है बच्चा?
Jaya Pandey
मां का गर्भ बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित स्थान होता है, जहां धीरे-धीरे उसके शरीर का विकास होता है.
ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर बच्चा मां के गर्भ में कितने हफ्तों में सुनना शुरू करता है?
लगभग 9 सप्ताह में मां के गर्भ के अंदर बच्चे की गर्दन के किनारे पर छोटे-छोटे गड्ढे दिखाई देने लगते हैं.
जैसे-जैसे सप्ताह बीतता जाता है ध्वनि के प्रति शिशु की संवेदनशीलता और भी बेहतर होती जाती है.
इस दौरान बच्चे को मां के दिल की धड़कन, फेफड़ों में अंदर-बाहर होने वाली हवा और पेट की गड़गड़ाहट तक सुनाई देती है.
25वें या 26वें सप्ताह के आसपास गर्भ में पल रहे बच्चे आवाज़ों और शोर पर प्रतिक्रिया भी देने लगते हैं.
प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में बच्चा अपनी मां की आवाज पहचानने लगता है.
Next:
मां के गर्भ में बच्चे का सबसे पहले कौन सा अंग बनता है?
Click To More..