Nov 26, 2024, 10:51 AM IST

इन 8 तस्वीरों में NASA ने दिखाई सितारों की अनोखी दुनिया

Jaya Pandey

NGC 1850 डोरैडो तारामंडल में एक दोहरा तारा समूह और एक सुपर तारा समूह है जो मैगलेनिक बादल की पट्टी के उत्तर पश्चिमी भाग में स्थित है.

यह तारकीय 'आभूषण बॉक्स' NGC 3603 मिल्की वे आकाशगंगा में सबसे विशाल युवा तारा समूहों में से एक है.

पिस्मिस 24 तारा समूह NGC 6357 नाम के बहुत बड़े उत्सर्जन निहारिका के भीतर स्थित है, जो पृथ्वी से लगभग 8000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.

खुले तारा समूहों में कुछ दर्जन से लेकर कुछ हजार तारे होते हैं जो सभी गैस और धूल के एक प्रारंभिक बादल से बने होते हैं.

नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने दो विशाल तारों के समूह को कैप्चर किया है जो विलय के शुरुआती चरण में हो सकते हैं. ये समूह बड़े मैगेलैनिक बादल में 170000 प्रकाश वर्ष दूर है.

नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने गोलाकर समूहों का यह चित्र लिया है जो खुले समूहों की तुलना में बहुत बड़े और सघन होते हैं. इनमें हजारों से लेकर लाखों तारे होते हैं जो सभी एक साझा नेबुला से बने होते हैं.

नासा ने वेस्टरलुंड 1 की तस्वीर ली है जो पृथ्वी का सबसे बड़ा और सबसे नजदीकी सुपर तारा समूह है. वेस्टरलुंड 1 लगभग 3 मिलियन से 5 मिलियन साल पुराना है.